Home रायगढ़ न्यूज बुजुर्ग महिला के लिए रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल बना संजीवनी

बुजुर्ग महिला के लिए रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल बना संजीवनी

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल में डॉक्टर अहर्निश ने कूल्हे की हड्डी टूटने से असहाय 66 बरस की बुजुर्ग महिला का सफल ऑपरेशन कर उसे नवजीवन दिया।  दरअसल, शहर के चक्रधर नगर स्थित बोईरदादर के हिमालया हाइट्स में रहने वाली 66 वर्षीया डी. लक्ष्मी गत 5 जुलाई की शाम को घर में ही चक्कर खाकर गिरने से उठने में असमर्थ हुई। मरीज के परिजनों ने देखा कि उनकी माता गिर पड़ी है और अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही है। ऐसे में आनन-फानन में परिवार के द्वारा डी. लक्ष्मी को रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, तब डॉक्टर अहर्निश ने प्राथमिक जाँच में ही महिला के कूल्हे के दाहिने हड्डी टूटना बताते हुए ऑपरेशन की सलाह दी। परिवार की सहमति के बाद डी. लक्ष्मी का सफल ऑपरेशन कर दो रोज में उसे खड़ेकर भी चलाया गया। कुदरत का खेल ही था कि कुछ साल पहले मरीज डी. लक्ष्मी की रीढ़ की हड्डी टूटी। दूसरी बार कंधे की हड्डी टूटी, दोनों बार डॉ.अहर्निश ने दवाई और व्यायाम की सलाह देकर ठीक किया। तीसरी बार घुटने की हड्डी और चौथी बार कलाई की हड्डी एवं पांचवीं बार 2024 में बाएं कूल्हे की हड्डी, अभी छठवीं बार फिर से दाहिने कूल्हे की हड्डी टूट गई।
   डी. लक्ष्मी 2 बार दवाई और व्यायाम, 4 मर्तबे डॉ. अहर्निश के द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद अब स्वास्थ्य हालत में सामान्य जीवन जी रही हैं। मरीज और उनके परिजनों ने डॉ. अहर्निश को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल एक ऐसा हॉस्पिटल है जहां सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। हम बहुत बहुत आभारी हैं, रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल के डॉ. अहर्निश अग्रवाल और डॉ. राजू अग्रवाल और पूरे स्टाफ की, जिनके आत्मीय प्रयास एवं इलाज की वजह से उनकी माताजी जल्दी ठीक हो गई ।

You may also like