Home रायगढ़ न्यूज सलून और लेडीज ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन ने मनेष कंकरवाल को दी शोकांजलि

सलून और लेडीज ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन ने मनेष कंकरवाल को दी शोकांजलि

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। अंचल के बहुमुखी प्रतिभा के धनी मनेष कंकरवाल के निधन से जहां अंचल शोकमग्न है। वहीं, अब सलून और लेडीज ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन ने शोकसभा आयोजित कर दिवंगत लालू भाई को आदरांजलि देते हुए कंकरवाल परिवार को संबल देने की प्रार्थना ईश्वर से की।

                     कुछ ही दिनों पहले छत्तीसगढ़ कॉमेडी क्लब के अध्यक्ष और सर्व नाई समाज के संरक्षक मनेष कंकरवाल का निधन गत दिवस रायपुर स्थित हॉस्पिटल में हो गया। चूंकि, लालू भाई के नाम से लोकप्रिय मनेष कला जगत के नामचीन चेहरों में से एक होने के साथ स्टेज शो में हंसने-हँसाने और मिमिक्री के लिए जाने जाते रहे। ऐसे में कमल नेहरू उद्यान में आयोजित शोकसभा में सर्व नाई समाज के अध्यक्ष तारा श्रीवास ने अपने मामा मनीष कंकरवाल को स्मरण करते हुए कहा कि लालू भाई का जाना न केवल उनके परिवार की क्षति है, बल्कि कला जगत के साथ समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। समाज के संरक्षक हेम श्रीवास ने कहा कि बहुत से सामाजिक और स्टेज शो कार्यक्रमों में मैं मनीष भैया के बहुत करीब आया। उनका मिलनसार व्यवहार हम कभी नही भूल पाएंगे। ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करें।
           शोक सभा मे मुख्य रूप से रायगढ़ ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजुला त्रिपाठी सर्व नाई समाज के अध्यक्ष तारा श्रीवास, सुषमा, गायत्री, सुमित्रा, दीपाली, अन्नू ,फगनी, बबीता, केसर, पिंटू, हेम, अमित, राजू, बंटी, रामनाथ, महेश, उपेन्द्र, नारायण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

You may also like