

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ग्राम पंचायत लाखा क्षेत्र के युवा नेता केसर कुमार सिंह के चुनाव चिन्ह ताला और चाबी छाप को सर्वहारा वर्ग का समर्थन मिलने लगा है। सरपंच प्रत्याशी केसर ने बगैर तामझाम के जनसंपर्क शुरू किया तो कारवां बढ़ते-बढ़ते अब रैली का रूप लेने लगा है। यही वजह है कि केसर की बढ़ती लोकप्रियता को देख विरोधी अब सकते में हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे प्रचार-प्रसार भी बढ़ता जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत लाखा में भी प्रत्याशियों के रैलियों की कतार लगी हुई है। कहीं ढोल-नगाड़े के साथ तो कोई डीजे लेकर जन सम्पर्क में जुटा है। वहीं सरपंच प्रत्याशी केसर कुमार सिंह ने बिना किसी तामझाम के लाखा गाँव में डोर-टू-डोर जन संपर्क किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी स्वतः सामने आकर प्रचार में शामिल हुए और लोगों से केसर के पक्ष में ताला व चाबी छाप में वोट देने की अपील की।
इसमें मतदाताओं ने भी आशीर्वाद के दोनों हाथ बढ़ाकर भारी मतों से विजय दिलाने का वचन दिया। सबसे खास बात यह रही कि इस प्रचार अभियान में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। केसर के बढ़ते जनाधार से जहाँ विरोधियों में हड़कंप की स्थिति है और वे सकते में हैं। वहीं खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे की तर्ज पर एक-दूसरे के बैनर पोस्टर पर गुस्सा उतारने की खबरें भी मिल रही हैं।














