Home रायगढ़ न्यूज आरसेटी दे रहा गांव में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

आरसेटी दे रहा गांव में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के
मनरेगा शाखा के सहयोग से भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रायगढ़ के माध्यम से ग्राम पंचायत धाराशिव मे प्रोजेक्ट उन्नति के 35 हितग्राहियो को 10 दिवसीय मशरुम उत्पादन प्रशिक्षण का प्रारंभ गुरुनानक जयंती के अवसर पर नेशनल अकादमी ऑफ़ रूडसेटी के छत्तीसगढ़ राज्य नियंत्रक अरुण सोनी के प्रतिनियुक्ति बाह्य आंकलनकर्ता चन्दन साहू एवं राम बसु द्वारा आँकलन किया गया।

           माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ग्राम पंचायत रनभाठा के सरपंच ममता छत्तर उप सरपंच गौरी यादव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशरुम से क्या क्या उत्पाद बना सकते है और अपने आर्थिक आय मे कैसे बृद्धि कर सकते है कि जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण पश्चात बैंक ऋण भी उपलब्ध कराया जाया जाता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 35 प्रशिक्षुओ का मुद्रा ऋण एवं स्वयं सिद्धा योजना अंतर्गत ऋण प्रकरण भी बनाया गया।

                                   आरसेटी रायगढ़ के वरिष्ठ संकाय श्रवण श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी कि कि इस प्रशिक्षण अवधि में समस्त प्रशिक्षुओ का मशरुम उत्पादन करने का विधि, समय प्रबंधन, सफल उद्यमी के गुण, वित्तीय साक्षरता एवं विभिन्न प्रकार का ऋण योजना एवं प्रधानमंत्री बीमा योजना के विषय में जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के बिहान के विकासखंड प्रबंधक साहिना अंसारी एवं पीआरपी कुसुम वैष्णव के द्वारा समापन किया गया।

You may also like