Home रायगढ़ न्यूज बोईरदादर चौक से शालिनी स्कूल तक होगा सड़क चौड़ीकरण

बोईरदादर चौक से शालिनी स्कूल तक होगा सड़क चौड़ीकरण

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के बोईरदादर चौक से शालिनी स्कूल चौक तक सड़क का चौड़ीकरण होगा। इसमें सड़क के सेंटर से लेकर सड़क के दाएं एवं बाएं साइड चौड़ीकरण प्रस्तावित है।

               इसके लिए आज सड़क के दोनों ओर मार्किंग करते हुए सड़क चौड़ीकरण बेस बनाने के लिए खुदाई कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान निगम की टीम द्वारा सड़क चौड़ीकरण में आने वाले घर, दुकान एवं संस्थान के लोगों को अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी गई। इस मौके पर कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया सहित अतिक्रमण निवारण दस्ता की टीम सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

You may also like