रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ में रेलवे ब्रिज मेंटेनेंस के नाम पर पिछले तीन दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। सड़कों पर जाम लगा है, लोग परेशान हैं। ऐसा लग रहा है कि रोम जल रहा है और नीरो बंशी बजा रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केलो ब्रिज की मेंटेनेंस के नाम पर जिस तरह से चक्रपथ को बंद किया गया है, सड़कों पर जाम लग रहा है उसने शहर की यातायात व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। रेलवे का ब्रिज मेंटेनेंस भले ही जरूरी है, लेकिन इस बात का ध्यान रखने की भी जरूरत है कि हर दिन स्कूल-कॉलेज, अस्पताल और दूसरे जरूरी कामों के लिए आने-जाने वाले लोग भरी गर्मी में किस कदर हैं। 44 डिग्री तापमान में रेलवे क्रॉसिंग में लोग कतार लगाकर खड़े हैं, हर 10 मिनट में शहर में जाम लग रहा है, लेकिन नीरो को इससे कोई सरोकार नहीं है। शहर में चक्रधर नगर में लंबे समय से अंडर ब्रिज की मांग की जा रही है, लेकिन शासन को इससे कोई सरोकार नहीं है। रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का मामला भी अधर में लटका है। जूटमिल इलाके में गंधरी पुलिया में जिस तरह से ट्रैफिक जाम है। किसी दिन बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। शहर में ऑक्सीजोन और नालंदा परिसर जरूरी है, लेकिन उससे भी जरूरी चक्रधर नगर और मॉल धक्का रोड में दो अंडर ब्रिज का निर्माण।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षण करते हुए कहा है कि सरकार को शीघ्र आरओबी और अंडरब्रिज के साथ ही रिंग रोड के रूप में वैकल्पिकमार्ग के निर्माण की दिशा में काम करना चाहिए ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो सके।

