Home रायगढ़ न्यूज रासेयो के स्वयंसेवकों ने किया ग्रामीणों की समस्या का समाधान

रासेयो के स्वयंसेवकों ने किया ग्रामीणों की समस्या का समाधान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

खरसिया के ग्राम तिऊर में 7 दिवसीय विशेष शिविर का सफल संचालन

खरसिया/रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शासकीय महाविद्यालय खरसिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत तिऊर में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर के तृतीय दिवस पर कार्यक्रम अधिकारी डीके भोई और कार्यक्रम सहायिका कुसमूर्ति जांगड़े के निर्देशानुसार शिविरार्थियों को ग्राम भ्रमण कराया गया।

               भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिनमें सड़कों की साफ-सफाई का अभाव, नालियों में पानी का जमाव और तालाब पचड़ी की सफाई न होना प्रमुख थीं। ग्रामीणों की इन समस्याओं को समझते हुए कार्यक्रम अधिकारी और सहायिका ने तत्काल कार्यवाही का निर्णय लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और सेविकाओं ने इन समस्याओं को हल करने के लिए तुरंत परियोजना कार्य शुरू किया।

           नालियों की सफाई, सड़कों को स्वच्छ बनाने और तालाब पचरी की सफाई जैसे कार्यों को शिविरार्थियों ने उत्साहपूर्वक पूरा किया। इस पहल ने ग्रामीणों पर सकारात्मक प्रभाव डाला। उनकी समस्याओं के समाधान को देखकर ग्रामीणों ने शिविरार्थियों की भरपूर सराहना की। इस प्रयास ने न केवल ग्रामीणों को राहत पहुंचाई, बल्कि युवाओं में सेवा भाव और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रोत्साहित किया।

                             शिविर के इस प्रयास को समाज सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है। यह उदाहरण दर्शाता है कि छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करके ग्रामीण विकास में बड़ा योगदान दिया जा सकता है। शिविर के इस सराहनीय कार्य से राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावना और उद्देश्य को साकार किया गया।

You may also like