Home छत्तीसगढ़ रायमुनि भगत ने बच्चों को तिलक लगाकर कराया शाला प्रवेश 

रायमुनि भगत ने बच्चों को तिलक लगाकर कराया शाला प्रवेश 

by SUNIL NAMDEO

बरगांव के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुईं जशपुर विधायक

जशपुर (सृजन न्यूज)। जशपुर के बरगांव में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत शामिल हुईं। विधायक ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया और उनके उज्जवल भविष्य का कामना की।

            ज्ञात हो कि संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बरगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। इस अवसर पर यहां जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगा शाला प्रवेश कराया। इस दौरान विधायक ने नव प्रवेशित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

     विदित हो कि शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया। अपने संबोधन में जशपुर विधायक ने शिक्षा का महत्व बता सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

You may also like