Home मनोरंजन रायगढ़ के तरुण बघेल ZEE5 की वेब सीरीज ‘जनावर’ में आएंगे नजर

रायगढ़ के तरुण बघेल ZEE5 की वेब सीरीज ‘जनावर’ में आएंगे नजर

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर हाल ही में रिलीज़ हुई हिंदी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘जनावर’ इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त धूम मचा रही है और पूरे देश में टॉप रेटिंग के साथ ट्रेंड कर रही है। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी इस रोमांचक सीरीज के माध्यम से, छत्तीसगढ़ के जाने-माने रंगकर्मी और फिल्म कलाकार तरुण बघेल ने भी राष्ट्रीय मंच पर अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया है।
हीरो के ससुर की भूमिका में दमदार उपस्थिति

7एपिसोड की इस सीरीज के दूसरे में तरुण बघेल एक संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली भूमिका में नज़र आते हैं। वह सीरीज के हीरो चमन बहार (भुवन अरोड़ा, जो फिल्म ‘चमन बहार’ और सुपरहिट सीरीज ‘फर्जी’ के लिए जाने जाते हैं) के बिगड़ैल और गुस्सैल ससुर का किरदार निभा रहे हैं, जो उनसे नाराज़ दिखाई देते हैं। बघेल ने अपनी छोटी सी भूमिका में भी अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया है।

थ्रिलर के साथ सामाजिक संदेश

श्रेयस और सोनाली द्वारा लिखित और सचिन्द्र वत्स द्वारा निर्देशित यह सीरीज दर्शकों को अपराध जगत की रोमांचक और रहस्यमयी यात्रा पर ले जाती है। थ्रिलर का तड़का लगाने के साथ ही, ‘जनावर’ जातिगत भेदभाव जैसी गंभीर सामाजिक विषमता से भी रूबरू कराती है, जो इसे केवल मनोरंजन तक सीमित न रखकर और भी दिलचस्प तथा विचारोत्तेजक बनाती है।

‘छालीवुड’ के बेस्ट कॉमेडियन का जारी है सफर

​’छालीवुड’ के नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत में बेस्ट कॉमेडियन का फिल्म फेयर अवार्ड जीत चुके तरुण बघेल लगातार अपनी बहुमुखी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। ‘जनावर’ में उनकी उपस्थिति छत्तीसगढ़ी कला जगत के लिए एक गर्व का विषय है और यह साबित करता है कि क्षेत्रीय कलाकार राष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी मजबूत पहचान बना रहे हैं।
​इस वर्ष के अंत तक तरुण बघेल की कई फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ी फिल्में “कब होही मिलन,” “जिनगी पहाही तोर संग,” “जय वीरू,” और “पटी तो पटी नहीं तो” शामिल हैं। इसके अलावा, वह हिंदी फिल्म “विक्रमादित्य द लीडर” में भी दिखाई देंगे। उनकी कई अन्य फिल्मों की शूटिंग भी जोर-शोर से जारी है। तरुण बघेल की यह सफलता निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक पहचान बनाने के लिए प्रेरित करेगी।

You may also like