Home रायगढ़ न्यूज 16 वें सीजी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रायगढ़ का दबदबा

16 वें सीजी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रायगढ़ का दबदबा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। भिलाई जॉकी में आयोजित 16 वां सीजी मेंस और विमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चल रहे प्रतियोगिता में रायगढ़ जिला अमेच्योर संघ के खिलाड़ियों  ने पहले ही राउंड में अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है. रायगढ़ के 3 खिलाड़ियों ने अपने हुनर और दम पर अपनी जीत सुनिश्चित कर एक नया कीर्तिमान हासिल किया है।

रायगढ़ अमेच्योर बॉक्सिंग संघ के कोच ज्योति और रिकेश ने बताया कि भिलाई में आयोजित 16 वें सीजी मेंस एंड विमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रायगढ़ के 3 खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अपना दबदबा बनाया है। इसमें 50 केजी में हरि शंकर तीन राउंड खेलते हुए राजनांदगाव के बॉक्सर से हार गए।

    साथ ही 55 केजी में रोशन यादव ने कोरबा के बॉक्सर को सेकंड राउंड में आरएससी करते हुए इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इसी प्रकार आयुष गुप्ता ने एसटीबीसी के बॉक्सर द्वारा वॉक ओवर मिलने पर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। वहीं, विशाल तनवर ने 80 केजी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए फस्ट राउंड में आरएससी पर जीत दर्ज की।

           रायगढ़ अमेच्योर बॉक्सिंग संघ के इन खिलाड़ियों की जीत पर संघ के प्रेम किशोर प्रधान, जयंत सिंह, संतोष गुप्ता और सुशील मित्तल ने हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी है।

You may also like