![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2024/09/img-20240904-wa0003302259257163299642.jpg)
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2024/09/img-20240904-wa00008508482460421778241-1024x1024.jpg)
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कला और संस्कार धानी नगरी के लिए अच्छी खबर है कि रायगढ़ की बेटी सुष्मिता आचार्य ने परदेश जाकर छत्तीसगढ़ के साथ भारत की माटी का मान बढ़ाया है। दरअसल, दुबई में आयोजित मिस मिसेस इंटरनेशनल वुमन ऑफ सब्सटेंस 2024 के गरिमामय आयोजन में रायगढ़ की खूबसूरत बिटिया को बतौर मुख्य अतिथि बनाया गया था।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241210-wa0292107667391024363245010.jpg)
आपको बता दें कि मिस मिसेज इंटरनेशनल-वुमन ऑफ सब्सटेंस 2024 का आयोजन बीते 31 अगस्त को ब्रिस्टल होटल दुबई में किया गया। आयोजकों डॉ. मधुर शर्मा संस्थापक, निदेशक तथा अंशु मुद्गल सह-संस्थापक एवं निदेशक पीआर, आरुषि शर्मा निदेशक यूएई ने एक प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता – मिस मिसेज इंटरनेशनल-वुमन ऑफ सब्सटेंस 2024 का आयोजन किया। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ की बेटी सुष्मिता को भी आमंत्रित किया गया।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241230-wa00732519523962356291420.jpg)
यह पूरा कार्यक्रम नारीत्व का उत्सव था। इसमें विभिन्न आयु वर्ग और पृष्ठभूमि की महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच दिया गया। इस कार्यक्रम में दुबई, फिलीपींस जॉर्डन, भारत जैसे कई देशों की प्रतियोगियों ने भाग लिया। 4 दिवसीय यह कार्यक्रम ग्रूमिंग सेशन, टैलेंट राउंड, फोटोशूट, भ्रमण, अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन और बहुत कुछ जैसी पावर पैक्ड और मजेदार गतिविधियों से भरा हुआ था। कार्यक्रम की सेलिब्रिटी अतिथि सरगम कौशल (मिसेज वर्ल्ड 2022) थी, जिन्होंने 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का ताज जीता था।
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सुष्मिता आचार्य और वीणा उत्तमचंदानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं और मुख्य अतिथि दुबई के एचएच बियू अब्दुल्ला और वीवीआईपी अतिथि एचई याकूब अल अली पोर्ट मंत्री के साथ मंच साझा किया और स्मृति चिन्ह और पुरस्कार वितरण में भाग लिया। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष इस आयोजन के राष्ट्रीय स्तर पर सुष्मिता आचार्य ने मिसेज इंडिया ब्यूटी विद ब्रेन्स 2023 का खिताब जीता था। सुष्मिता को अपने जीवन में इसी तरह आगे बढ़ते रहना चाहिए और रायगढ़ का नाम रोशन करते रहे।