Home रायगढ़ न्यूज चेट्रीचंड्र पर प्रियल अंबुवानी हुईं सम्मानित

चेट्रीचंड्र पर प्रियल अंबुवानी हुईं सम्मानित

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। अब लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं है वह अपने हुनर और शिक्षा के दम पर अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है। इसी कड़ी में कार्मेल कान्वेंट स्कूल की छात्रा प्रियल अंबुवानी ने वर्ष 2024 में दसवीं कक्षा में 89 फीसदी अंक लाकर प्रतिवर्ष चेट्रीचंड्र के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान सूची में अपना स्थान बनाया । इस मौके पर प्रियल अंबुवानी को सम्मानित किया गया।

                      सफलता पर तालियों की गूंज यही नहीं थमी, बल्कि प्रियल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो विशिष्ट नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से अपने संदेश समाज के समक्ष रखे। इसमें दोनों ही नृत्य नाटिकाओं में उसे प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। पहली नृत्य नाटिका चार युगों में मानव व्यवहार को प्रदर्शित करने वाली थी। दूसरी नृत्य नाटिका “न्याय की आवाज “कोलकाता के महिला चिकित्सक के साथ हुए हादसे पर आधारित थी।

                     प्रियल ने कहा कि उसकी और उसके तमाम साथियों की प्रस्तुति महिलाओं को यह संदेश देने में कामयाब रही कि अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें स्वयं को मजबूत करना है अन्यथा अपराधी किस्म के लोग उन्हें नुकसान पहुंचाने की ताक में बैठे रहते हैं। इस नृत्य नाटिका ने जमकर तालियां बटोरी और लोगों ने अपने स्थान पर खड़े होकर स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। बहरहाल प्रियल की सफलता पर उनका पूरा परिवार बहुत ही खुश है और उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

You may also like