रायगढ़ (सृजन न्यूज)। निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के लिए डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र सृजन सभाकक्ष कलेक्ट्रेट परिसर रायगढ़ में बनाया गया है, जो 6 मई तक कार्यशील रहेगा।

इसके पश्चात पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करना संभव नहीं होगा। पोस्टल बैलेट हेतु आवेदन करने वाले ऐसे मतदाता अपने मतदान केंद्र में भी मतदान नहीं कर पायेंगे।

सभी कार्यालय प्रमुख तथा नोडल अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि फॉर्म 12 में आवेदन करने वाले आपके अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से 6 मई को सृजन सभाकक्ष स्थित सुविधा केंद्र में मतदान अवश्य करने हेतु कहें।
कलेक्टर श्री गोयल ने पोस्टल बैलेट हेतु आवेदन करने वाले ऐसे सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।