रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के चांदमारी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर शिक्षकों-विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ योगा में भाग लेकर करें योग, रहें निरोग को आत्मसात करते हुए सामूहिक रूप से योगा किया। वहीं, शिक्षकों ने विद्यार्थियों को योगा से लाभ की जानकारी देते हुए पौधरोपण भी किया।
प्रभारी प्राचार्य भरत लाल नामदेव, प्रधान पाठक द्वय डॉ. मनीषा त्रिपाठी और प्रेमलता चंदेल के नेतृत्व में पार्षद अमित शर्मा, पूर्व पार्षद श्रवण सिदार, श्यामलाल सारथी, इतवार सिंह, कलाविद् डॉ. माधुरी त्रिपाठी तथा पालकों की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष पूजा-अर्चना कर प्रारंभ की गई। वहीं, नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु एसएमडीसी के गठन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
शाला का हाईस्कूल से हायर सेकेण्डरी में उन्नयन की जानकारी देते हुए एवं सभी को बधाईयां संप्रेषित कर अधिकाधिक बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु एवं बच्चों को नियमित रूप से शाला भेजने हेतु सामुदायिक सहभागिता की अपील की गई। पर्यावरण संवर्धन का संदेश देते हुए आगंतुकों सह शालेय शिक्षक एवं बच्चों ने पौधरोपण किया एवं उनके संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता प्रकट की। साथ ही शाला और विद्यार्थियों के हित एवं विकास हेतु अन्य चर्चा भी की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों की सहभागिता रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

