Home रायगढ़ न्यूज एनटीपीसी में निकली स्वच्छता जागरूकता पदयात्रा, रोपे गए पौधे

एनटीपीसी में निकली स्वच्छता जागरूकता पदयात्रा, रोपे गए पौधे

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी लारा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता पदयात्रा एवं वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन 18 मई को मैत्री नगर परिसर में किया गया।

          एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार एवं श्रीमती अनुराधा शर्मा की नेतृत्व में कर्मचारीगण, प्रेरिता महिला समिति के सदस्याएं, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस पदयात्रा में भाग लिया। साथ ही बालिका सशक्तिकरण अभियान के प्रतिभागियों ने भी इस अवसर में भाग लेकर पौधरोपण किया।

  भारत सरकार के दिशा निर्देशों के प्रतिपालन करते हुए 16 से 31 मई तक एनटीपीसी लारा में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

You may also like