पार्षद अनुपमा यादव ने जनहित में कमिश्नर और कलेक्टर को दिया पत्र
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने अपने क्षेत्र की नाली समस्या को लेकर कमिश्नर और कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट करते हुए पत्र प्रेषित कर शीघ्रतिशीघ्र नाली उसके निर्माण की मांग की है।
पत्र में अनुपमा यादव ने कहा है कि मेरे वार्ड 14 में म्युनिस्पल स्कूल के पीछे लगभग 20 वर्ष पूर्व नाली निर्माण हुआ था। वर्तमान में नाली जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। नाली का पानी का स्कूल के पीछे एवं रामलीला मैदान में जमाव होने के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और मच्छर का प्रकोप भी बढ़ रहा है। विदित है कि आगामी दिनों में चक्रधर समारोह का आयोजन इसी रामलीला मैदान में ही किये जाने की तैयारी की जा रही है।
ऐसे में नाली निर्माण के लिये मेरे द्वारा लिखित आवेदन पर महापौर के द्वारा अपने निधि से मार्च में दासे घर से स्कूल पीछे होते हुए जिम तक अपने मद से लगभग 7.50 लाख रू. का कार्य कराने की अनुशंसा की है। वहीं, बाजपेई घर से श्रीवास्तव घर से होते हुए शुक्ला घर तक लगभग 5.20 लाख रु. तक नाली निर्माण के लिये निविदा किया जा चुका है मगर इसका कार्यादेश अप्राप्त है।
अनुपमा ने आगे कहा कि म्युनिस्पल स्कूल के पीछे व सामने दोनों ही नालियों का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ किया जाना आवश्यक है। वार्ड पार्षद अनुपमा ने पत्र में जोर देते हुए कहा है कि हर परिस्थितियों को देखते हुए अतिशीघ्र नाली का निर्माण कराया जाना जनहित में उचित होगा।