Home राजनीतिक राशन कार्ड में ई-केवाईसी कराने के लिए लोगों का भटकना है चिंतनीय : शाखा यादव

राशन कार्ड में ई-केवाईसी कराने के लिए लोगों का भटकना है चिंतनीय : शाखा यादव

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शाखा यादव ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शहर के वार्डों में 5 वर्ष आयु से अधिक उम्र के बच्चों के नाम जुड़वाने के लिए ई-केवायसी करवाने के लिए राशन कार्ड धारी भटक रहे हैं जो अति चिंता का विषय है ।

शाखा यादव ने कहा ई-केवाईसी कराना सरकार की जिम्मेदारी है। लोग इसे करवाने के लिए निगम कार्यालय तक पहुंच रहे हैं। जबकि नियम के अनुसार राशन दुकानदार ही संबंधित बच्चों का ई-केवाईसी कर सकते हैं, पर वह लोगों को ये सुविधा देने में जानबूझ कर आनाकानी कर रहे हैं जो चिंता का विषय है। उनके द्वारा ऐसा करना सेवा में कमी के अपराध के दायरे में आता है। चूंकि ज्यादातर राशन दुकानों का संचालन भाजपा से जुड़े लोगों के हाथ में है तो उनके साथ सरकार की मिलीभगत यहां दिखाई पड़ रही है। इस प्रकार सरकारी राशन को दुकानदार बचाकर कालाबाजारी कर सकते हैं जिस पर कार्यवाही भी आवश्यक है।
शाखा यादव ने आगे कहा कि नियमानुसार राशन कार्ड में बच्चों के नाम जुड़वाने और ई-केवाईसी के लिए लोगों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र (यदि नया नाम जुड़वा रहे हैं) और मुखिया की फोटो जैसे दस्तावेज़ों के साथ सीएससी सेंटर, राशन दुकान या संबंधित राज्य के खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आधार बायोमेट्रिक या फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए बच्चों के नाम जुड़ते हैं और ई-केवाईसी होती है। 5 साल से छोटे बच्चों की ई-केवाईसी फिंगरप्रिंट अपडेट न होने के कारण जरूरी नहीं होती।

    शाखा यादव ने संबंधित विभाग से कहा है कि वे शीघ्रातिशीघ्र राशन कार्ड में 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के ई-केवाईसी करवाने के लिए संबंधित राशन दुकानों में ही प्रबंध करे ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े और राशनकार्ड धारियों को सहजता से राशन मिल पाए।

You may also like