सरिया (सृजन न्यूज)। नगर पंचायत कार्यालय के सामने महात्मा गांधी चौक के पास सड़क पर गड्ढे को समय पर नहीं भरने से उसका आकार बढ़ रहा है और वह बदहाल होने लगा है जिससे राहगीर परेशान हैं। जबकि जिम्मेदार अफसर इनकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। परिणाम स्वरुप लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
नगर पंचायत सरिया के मुख्य मार्ग तथा गांधी चौक व नगर पंचायत कार्यालय के सामने लंबे समय से यहां सड़क पर गड्ढा बना हुआ है। इसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है । बरसात के समय गड्ढे में पानी भरे रहने से छात्र-छात्राओं सहित आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी होती है। यह सब जानते हुए नगर पंचायत प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि भी खामोश बैठे हैं। किसी ने इस ओर सुधार कार्य के लिए ध्यान नहीं दिया।
नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में सबसे पहले अतिथियों का स्वागत यही से प्रारंभ होता है। गाजेबाजे एवं आतिशबाजी के साथ अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया जाता है। लेकिन, इसी स्थल के पास सड़क पर गड्ढे को कोई भी जिम्मेदार इसके मरम्मत के लिए आगे नहीं आते। विगत दिनों सांसद का सरिया आगमन हुआ। यह सब जानते हुए भी जिम्मेदार अधिकारी ने सड़क के गड्ढे को पाटने में रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में बदहाल सड़क से होकर सांसद को आना पड़ा। जर्जर सड़क के कारण हमेशा भय बना रहता है।
विदित हो कि चंद्रपुर मार्ग पर भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगने के कारण बड़ी संख्या में भारी वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं जिसके कारण गड्ढे का आकार और बढ़ने से हमेशा दुर्घटना की आशंका है। बरसात के पूर्व सड़कों की मरम्मत का होना अति आवश्यक माना जाता है। लेकिन, संबंधित विभाग उदासीन रवैया अपना रहा है। जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि गांधी चौक स्थित मुख्य मार्ग के सड़क के गड्ढे को शीघ्र मरम्मत की जाए।