डॉ. नगेसिया और नर्स आरती नगेसिया गायब मिले, कार्रवाई का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा जाएगा

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिजीत पठारे ने खरसिया विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण आज रात्रि लगभग 8 बजे किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं में गंभीर अनियमितताएँ और लापरवाही सामने आई।
निरीक्षण के समय ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स श्रीमती आरती नगेसिया एवं डॉ. सी.एस. डनसेना अस्पताल से अनुपस्थित पाए गए। दोनों के अनुपस्थित रहने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पठारे ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की अत्यधिक कमी, मरीजों को बेडशीट और कंबल की अनुपलब्धता, तथा मच्छरों से बचाव के लिए कोई समुचित व्यवस्था न होना जैसी गंभीर लापरवाहियाँ पाई गईं। इसके अतिरिक्त स्टोर रूम, ड्रेसिंग रूम एवं विभिन्न चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था अव्यवस्थित पाई गई। सीईओ श्री पठारे ने तत्काल संबंधित प्रभारी को सभी कक्षों की साफ-सफाई कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय अस्पताल परिसर में दो एम्बुलेंस खड़ी मिलीं, किन्तु दोनों वाहनों के चालक अनुपस्थित थे। सीईओ ने इस पर भी असंतोष व्यक्त करते हुए व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जैसी संवेदनशील सेवा में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारी और अनुशासन का परिचय देना चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें।
