

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ग्राम बुलाकी में 21 से 23 अक्टूबर तक तीन दिवसीय चेतना विकास मूल्य शिक्षा शिविर का आयोजन हुआ।
जहां एक ओर दीपावली की छुट्टियों में बच्चे पटाखा फोड़ने और आतिशबाजी में लगे रहते हैं, वहीं दूसरी ओर मानवीय जागृति सेवा संस्थान गोर्रा के तत्वावधान में आसपास के लगभग 7 गांवों के बच्चों ने मानवीय मूल्यों, परिवार मूल्य, समाज मूल्य और प्रकृति मूल्यों पर संवाद विधि से जीवन-विद्या का शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने आस-पास को प्लास्टिक कचरा मुक्त कैसे बनाएं? इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इसमें ग्राम बुलांकी, पुटकापुरी, बासनपाली, रावनखोंदरा और जतरी सहित अन्य गांवों के लगभग 45 से 50 बच्चे व कुछ अभिभावकों और प्रबोधकों में शुक्लांबर पटेल, उर्मिला सिदार, ईश्वरी भोई, हिमाचल पटेल, सुरेन्द्र गुप्ता, नित्यानंद डनसेना, रूपा यादव तथा ईशु सिदार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक व संरक्षक उर्मिला मंगल सिंह सिदार रहे, जो सभी बच्चों और पालकों के लिए उत्साहपूर्ण व प्रेरणादायी रहा।