Home रायगढ़ न्यूज शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला में हुई पालक -शिक्षक बैठक

शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला में हुई पालक -शिक्षक बैठक

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों इतवार सिंह, राजकुमारी नाग, परदेशी देवांगन, सलमा कुरैशी, शेख शहजादा की उपस्थिति में आज पालक -शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक भारत माता की जयघोष के साथ प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर 11.30 बजे तक चली।

                      संस्था प्रमुख डॉ.मनीषा त्रिपाठी ने लोगों का आत्मीय स्वागत करते हुए बच्चों की नियमित उपस्थिति (शालेय समय पर), गृहकार्य, कक्षा कार्य,  प्रायोजना व दत्त कार्य, विभागीय योजनाओं और उसके क्रियान्वयन, सामुदायिक सहभागिता, मिड डे मिल, सामाजिक न्यौता भोज, बच्चों को दिए जाने वाले व्यावहारिक ज्ञान, स्वच्छता, अनुशासन, अपार आई डी, आधार कार्ड अपडेशन, जाति प्रमाण पत्र, लगातार अनुपस्थित बच्चे, औसत से कम उपलब्धि वाले बच्चे, त्रैमासिक आकलन व परिणाम, उनके लर्निंग स्तर, परीक्षाफल में सुधार हेतु कार्य योजना का क्रियान्वयन आदि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। पालकों ने सभी बिंदुओं पर सार्थक चर्चा करते हुए अपने विचार व्यक्त किया। बैठक में 51पालकों की उपस्थिति रही। सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कर एवं धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक संपन्न हुई।

You may also like