Home रायगढ़ न्यूज पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया की स्मृति में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ श्रीगणेश

पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया की स्मृति में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ श्रीगणेश

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिले के धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चनेश राम राठिया की स्मृति में 3 दिसंबर से पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट का तहसीलदार भोजराम डहरिया के हाथों से शुभारम्भ हुआ।

              आयोजक राईजिंग स्टार के सक्रिय सदस्य पंकज ने बताया कि टूर्नामेंट तकरीबन 13 दिनों तक चलेगी। शुरुआती कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के साथ भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। टूर्नामेंट में अनुमानित 50 टीमें भाग ले सकती हैं। समापन तिथि अभी तय नहीं की गई हैं। विशेष बात यह हैं कि कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के पूर्व केबिनेट मंत्री स्वर्गीय चनेश राम राठिया की तस्वीर के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना से हुई।

                           कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत कुमार राठिया, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर साहू, संतोष प्रधान, भवानी सोनी, कनीजा बेगम, सुरेश किस्पोट्टा, भाजपा से नगर पंचायत उपाध्यक्ष टारजन भारती, पार्षद विजय अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यूसुफ़ छाया, अखिलेश जेकब, राफेल टोप्पो, जय कुमार यादव, हुड़दा नंद यादव, भंवरखोल जनपद पंचायत सदस्य गणेश राठिया, शिवशंकर पांडेय, जगन्नाथ गुप्ता, संजय अग्रवाल, जोगिंदर एक्का, असलम खान, संतोष पांडेय जैसे बड़े चेहरे उपस्थित रहे।

         कार्यक्रम में काफी भीड़ नजर आई और क्षेत्र में राइजिंग स्टार धरमजयगढ़ कमेटी की प्रशंसा हो रही हैं। यह टूर्नामेंट खेल भावना का अच्छा उदाहरण हैं, जिसमें कई टीमें मिलकर इसको सफल बनाएगी। हार और जीत अलग बात है। सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ समिति के सभी नियमों का पालन करते हुए खेले।

You may also like