Home रायगढ़ न्यूज अग्रोहा स्टील प्लांट में हादसा : गर्म राख गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत

अग्रोहा स्टील प्लांट में हादसा : गर्म राख गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के उद्योगों में बेगुनाह लोगों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब अग्रोहा स्टील प्लांट के हिट एक्सचेंजर में काम कर रहे एक मजदूर युवक पर गर्म राख इस कदर गिरा कि बुरी तरह झुलसने से असमय उसकी जीवनज्योत बुझ गई। दिल को दहला देने वाला यह हादसा पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस घटना की असलियत जानने के लिए तहकीकात कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मूलतः लैलूंगा का ग्राम चँवरपुर निवासी उमेश चौहान पिता उदल चौहान (19 वर्ष) पूंजीपथरा थानांतर्गत ग्राम पंचायत लाखा के गेरवानी से लगे ग्राम पाली स्थित अग्रोहा स्टील एंड पावर प्रायवेट लिमिटेड में बीते 3-4 महीने से बतौर मजदूर के तौर पर काम करते हुए प्लांट के ही लेबर कॉलोनी में रहा करता था। कल यानी 24 सितंबर के अपरान्ह लगभग साढ़े 12 बजे अग्रोहा स्टील प्लांट के हिट एक्सचेंजर सेक्शन में उमेश गर्म राख खाली कर रहा था।

इस दौरान गर्म राखड़ अचानक उमेश के ऊपर जा गिरा। पहले पहल तो मजदूर समझ नहीं पाया कि आखिर वह गर्म राख की चपेट में आया कैसे, मगर जब तक वह अपना बचाव कर पाता, इसके पहले वह बुरी तरह झुलसकर अधमरा हो गया। वहीं, हिट एक्सचेंजर में उमेश को गंभीर रूप से झुलसे देख आसपास काम कर रहे श्रमिकों के होश फाख्ते होते ही मारे डर के उनकी रूह तक कांप उठी। ऐसे में बदहवास कामगारों ने कंपनी प्रबन्धन को हादसे की सूचना दी तो पुलिस की मदद ली गई।

पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को घटना की भनक लगते ही उन्होंने सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार और आरक्षक सतीश सिंह को तत्काल अग्रोहा स्टील प्लांट भेजा। पुलिस भी मौके का जायजा लेते हुए गंभीर उमेश को एम्बुलेंस से जब रायगढ़ के जिला चिकित्सालय लेकर गए तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल, गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को शोकाकुल चौहान परिवार के सुपुर्द करने वाली पुलिस मर्ग कायम कर हादसे की जांच पड़ताल में जुटी है।

सुरक्षा व्यवस्था में चूक से हुई घटना!

गरीब चौहान परिवार का चिराग यानी उमेश कुछ महीने पहले यह सोचकर अग्रोहा स्टील एंड पावर प्रायवेट लिमिटेड में काम करता था कि जवानी में खून-पसीना बहाने के बदले हुई कमाई से वह अपने परिजनों का हाथ बंटाते हुए उनकी आर्थिक सहायता करेगा, लेकिन इसके बदले में उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई। जानकारों की माने तो हिट एक्सचेंजर में सुरक्षा व्यवस्था माकूल नहीं होने की वजह से उमेश हादसे का शिकार हुआ। यही वजह है कि उमेश की अकाल मौत के पीछे का सच खंगालने पुलिस ने अग्रोहा स्टील प्लांट में पूरी ऊर्जा झोंक दी है।

You may also like