Home छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कल से

ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कल से

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। छत्तीसगढ़ शासन की ओपन स्कूल की तीसरी परीक्षा अब 14 नवंबर से शुरू होगी। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर को होने की वजह से तारीख में बदलाव किया गया है। पहले, बारहवीं की परीक्षा 11 नवंबर से और दसवीं की 13 नवंबर से होने वाली थी। लेकिन, अब दोनों परीक्षाएं 14 से होगी।

                   ओपन स्कूल की ओर से परीक्षा के लिए संशोधित समय- सारणी जारी की गई है। दोनों परीक्षाएं 29 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई थी। द्वितीय परीक्षा अगस्त में और अब तीसरी परीक्षा नवंबर में आयोजित की जा रही है।

You may also like