जनसेवा के लिए भारत स्काउट एण्ड गाइड्स पुसौर इकाई की सराहनीय पहल
पुसौर/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स छत्तीसगढ़ के मुख्य आयुक्त डाॅ.सोमनाथ यादव, जिला संघ रायगढ़ के मुख्य आयुक्त अरूण कातोरे एवं पुसौर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में पुसौर मुख्य मार्ग आदर्श ग्राम्य भारती विद्या मंदिर के सामने प्याऊ घर का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर विकास खंड के सभी सक्रिय स्काउटर, गाइडरों ने राहगीरों को शीतल जल पिलाया। इस पुनीत कार्य के लिये स्थानीय संघ को शुभकामनाएं दी। इस भीषण गर्मी में किसी राहगीर को शुद्ध शीतल जल से तृप्त करना बड़ा ही पुण्य का काम है। यह काम पुसौर के स्काउट गाइडरो ने कर दिखाया है।
प्याऊ घर के उद्घाटन अवसर पर पुसौर से केके बारीक, मिलाप सिंह पटेल, एमडी महंत, सुभाषिनी खम्हारी, पीतांबर गुप्ता, एके पटेल, टीपी गुप्ता, राजनारायण प्रधान, रोशन थवाईत, प्रतिमा प्रधान, पार्थवी भोय, रीता कंसारी एवं स्थानीय सक्रिय स्काउट व गाइडर उपस्थित रहे।