रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सूबे के वित्तमंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी नगर पंचायत पुसौर प्रवास के दौरान गौंटिया परिवार के रोहित गुप्ता, बूढ़ा गौंटिया के निवास पहुंचे और उनसे सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान ओपी ने शशिभूषण गुप्ता की पुत्री प्राची को आईएएस बनने यूपीएससी की तैयारियो हेतु आवश्यक टिप्स दिए।
मेघावी छात्रा रही 12 की परिक्षा के दौरान 85 प्रतिशत अंक अर्जित किए थे। वित्तमंत्री ने प्राची को यूपीएससी की तैयारी के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि एग्जाम के दौरान किस तरह से फाइट करें यह पहले से तय करना होता है।
यू ट्यूब चैनल के जरिए तैयारी के साथ साथ CUET परीक्षा हेतु भी मार्गदर्शन किया। यूथ आइकॉन ओपी ने प्राची का मनोबल बढ़ाते हुए कहा लक्ष्य तय कर मेहनत की निरंतरता सफलता के समीप आसानी से ले जाती है।