रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिताश्री हरिराम अग्रवाल के स्वर्गवास के बाद उनके निवास स्थान चैतन्य नगर कॉलोनी में मुलाकात और शोक संवेदना प्रकट करने रायगढ़ के विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ गणमान्य नागरिक भी पहुंचे।
प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता स्वर्गीय हरिराम अग्रवाल के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। वहीं श्री चौधरी ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना भी की।