सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत मृतक अमित चौहान के नॉमिनी देवनारायण चौहान को बीमा क्लेम राशि 2 लाख रुपए का चेक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा सालर ने दिया। सुरेश दमके (लीड बैंक एसबीआई के अधिकारी) ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति जुड़ सकता हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने पर 20 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर धारक को देनी होगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी हैं। अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं तब वे किसी एक बचत खाते के जरिये योजना से जुड़ सकते हैं। यह बीमा पॉलिसी हैं जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता हैं। यह बीमा योजना 1 साल तक वेलिड रहेगी जिसे प्रति एक वर्ष बाद रिन्यू करवाना होगा। मृत्यु एवम पूर्णतः विकलांग होने पर 2 लाख रूपये एवम आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये बीमा राशि दी जाती है।
उल्लेखनीय है कि इस बीमा की शुरुआत के समय बीमा की प्रीमियम राशि 12 रूपये थी, जो अब 20 रूपये हुई है।

