Home रायगढ़ न्यूज शिक्षक दिवस पर तारापुर के विद्यार्थियों ने गुरुजनों के बीच कराई स्पर्धा, दिया ईनाम

शिक्षक दिवस पर तारापुर के विद्यार्थियों ने गुरुजनों के बीच कराई स्पर्धा, दिया ईनाम

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में भी शिक्षक दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

                एनसीसी के कैडेट्स द्वारा शिक्षकों को गॉड ऑफ ऑनर परेड द्वारा सम्मान के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाकर का स्वागत फूलमाला, रोली तिलक तथा आरती से किया गया। फिर विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान गुलदस्ता देकर एवं टैग लगाकर किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने एक-एक कर अपना आशीर्वचन उदबोधन दिया और अपने अनुभव द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उत्साह मनोरंजन के लिए बच्चों ने शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया। विजयी हुए शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। अंत में विद्याथियों द्वारा शिक्षकों का सम्मान श्रीफल, पेन व अपने हस्तलिखित स्वनिर्मित विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे कार्ड प्रदान कर किया गया।

           प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल ने कहा कि हमें अपने शिक्षकों को आदर्श मानते हुए उनका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने अपनी एक कहानी के माध्यम से बताया कि शिक्षक को पहले स्वयं आदर्श स्थापित करना चाहिए जिससे वह इससे बच्चे उसका अनुसरण कर सके। एनसीसी ऑफिसर किरण कुमार पटेल ने भी अपनी ओजपूर्ण भाषण के साथ एनसीसी का ट्रेनिंग का प्रदर्शन कर विद्यार्थी में उत्साह का संचार कर दिया यह प्रदर्शन बहुत ही प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल माध्यमिक खंड के प्रधान पाठक कुमार साहू एनसीसी ऑफिसर किरण पटेल एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू पटेल, चंद्रशेखर पटेल विनीता पाणी, चंद्रकांता सिदार, ज्योति देवांगन, नीलम मालाकार, रीता चौहान, माध्यमिक प्रखंड से सुधा बाला नायक, मनोज कुमार पटेल, श्रीमती किरण पटेल, अलेख सिदार आदि की उपस्थिति रही।

           शिक्षक दिवस कार्यक्रम को व्यवस्थित रुप से संपादित करने में कुमारी रोशनी बरेठ ज्योति यादव, आंचल पटेल, भवानी शंकर महंत, योगेश पटेल, कुणाल चौहान की सक्रिय भूमिका रही। शिक्षक दिवस पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डोलनारायण पटेल ने भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए छात्रों को गुरुवृंदों का सम्मान करने एवं उनके मार्गदर्शन ले लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।

You may also like