Home छत्तीसगढ़ प्रेक्षक ग्रीष्मी चांद ने नगरीय निकायों के मतदान कार्यों की समीक्षा की

प्रेक्षक ग्रीष्मी चांद ने नगरीय निकायों के मतदान कार्यों की समीक्षा की

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। सामान्य प्रेक्षक ग्रीष्मी चांद की अध्यक्षता में और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों की उपस्थिति में नगर पंचायत पवनी, बिलाईगढ़, भटगांव, सरसीवा, सरिया और बरमकेला में हुए मतदान कार्य की समीक्षा की गई।

                        इस दौरान सामान्य परीक्षक ने सभी आंकड़ों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष जानकारी देते हुए किसी प्रकार की कोई असुविधा, शिकायत यदि कोई हो तो उसकी मांग की गई। इस प्रकार कोई शिकायत प्रस्तुत नहीं किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर एस के टंडन, एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर, एसडीएम बिलाईगढ़ वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर मधु गबेल, लाइजनिंग सह खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा, तहसीलदार आयुष तिवारी, कोमल साहू, शनिराम पैकरा, कमलेश सिदार, देवराज सिदार आदि उपस्थित थे।

You may also like