रायगढ़ (सृजन न्यूज़)।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम
ने रायगढ़ के बॉक्सर
बच्चों को मेडल पहना कर चौबीसवें राष्ट्रीय स्तरीय शालीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयनित होने के लिए बधाई
दी।
दरअसल, चौबीसवें राज्य स्तरीय शाले
य क्रीड़ा प्रतियोगिता, दुर्ग में
स्थित सरकारी जेआरडी विद्यालय में 10
सितंबर से 13
सितंबर तक
आयोजित
बॉक्सिंग, जूडो, लॉनटेनिस,
योग में भाग लिए बालक एवं बालिकाओं की
कुल 980 प्रतिभागियो ने पांच संभाग (बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग, रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग, बिलासपुर संभाग) इसमें बॉक्सिंग विधा
में, अंडर 14, अंदर 17, अंडर 19 में बिलासपुर संभाग में कुल 9 स्वर्ण, 11 सिल्वर, 6 कांस पदक, मिलाकर कुल 26 पदक प्राप्त किए
।
इसमें रायगढ़ के खिलाड़ी रामफल यादव ने अंडर 17 में सेमी फ़ाइनल और फाइनल बाउट में अपने प्रतिद्वंदी दुर्ग और रायपुर को नॉकआउट मैच हरा कर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना नाम सुनिश्चित किया। रायगढ़ के नटवर
स्कूल के खिलाड़ी शनि बारेठ ने अंडर 19 में फाइनल बाउट में बस्तर के तगड़े प्रतिद्वंदी को नॉकआउट हरा कर राष्ट्रीय स्तर के शाला क्रीड़ा में अपना नाम सुनिश्चित कराया। वहीं सेंट टेरेसा स्कूल के प्रकाश पाण्डे
य ने अपने प्रतिद्वंदी को कड़ा मुकाबला दिया
, परंतु उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इसी कड़ी में रायगढ़ जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विशूल सिंघल, सेक्रेटरी रमेश सिंह,
कोच एवं उपाध्यक्ष श्रीमान रिकेश नंबियार,
(रोयल नेशनल स्कूल, रायगढ़ में कार्यरत पीटीआई) और रोयल नेशनल स्कूल के प्रबंधक अभिजीत चक्रवर्ती ने बधाई प्रेषित की। अंत में छत्तीसगढ़ राज्य एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. राजेन्द्र ने भी बधाई प्रेषित की।