रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मां बगलामुखी के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर 15 मई को ठंडा शरबत एवं आम पना का वितरण किया गया। यह आयोजन मां बगलामुखी सेवा समिति रायगढ़ के सदस्यों एवं माता के भक्तों ने किया।


मां बगलामुखी का जन्मोत्सव हर वर्ष वैशाख शुक्ल पक्ष की अष्ठमी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह पावन दिन 15 मई बुधवार को मनाया गया। सुबह मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना के बाद दोपहर करीब 12 बजे से सभी माता के भक्तों एवं मां बगलामुखी सेवा समिति के सदस्यों ने चक्रधर नगर चौक में आम लोगों में आम पना एवं शरबत का वितरण प्रसाद स्वरुप किया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से कौशिक भौमिक, हरीश यादव, पारस यादव, प्रांशु कोरी, छोटेलाल केंवट, अर्जुन चौहान, सुधीर दास महंत, संजय महंत, रुपेश चौहान, राकेश प्रसाद, संजय यादव, अनिल दास, हर्ष सिंह, सहित समिति के सदस्यों ने सेवा कार्य में हिस्सा लिया।




