Home रायगढ़ न्यूज एनटीपीसी लारा ने युवा आवाज को बनाया सशक्त

एनटीपीसी लारा ने युवा आवाज को बनाया सशक्त

by SUNIL NAMDEO

10 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का हुआ आयोजन

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी लारा ने बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) के पूर्व प्रतिभागियों के लिए 10 दिवसीय सार्वजनिक भाषण और रंगमंच कार्यशाला का उद्घाटन 2 जून को फैज तैयब, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना) ने किया।

                  इस कार्यशाला का उद्देश्य है युवा लड़कियों को आज के आधुनिक समाज में संचार के काला कौशल एवं अभिनय के कला को हासिल करने की उद्देश्य से बनाया गया है जो एनटीपीसी लारा के ग्रामीण विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

  उद्घाटन समारोह में फैज तैय्यब, महाप्रबंधक (ओएंडएम), रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), जाकिर खान, मानव संसाधन प्रमुख के साथ प्रेरणा महिला समिति के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हुए। कार्यशाला का आयोजन एनटीपीसी लारा में बालिका सशक्तिकरण मिशन (जीईएम) के अनुवर्ती कार्यक्रम के रूप में किया जा रहा है।

                 इसका उद्देश्य सार्वजनिक भाषण और रंगमंच में संरचित गतिविधियों के माध्यम से संचार कौशल का निर्माण, आत्मविश्वास को बढ़ावा देना और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है। यह प्रतिभागियों को उनकी व्यक्तिगत और पारस्परिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक सहायक मंच प्रदान करता है।

You may also like