Home रायगढ़ न्यूज निगम पानी टंकी विवाद में अब विकास की एंट्री

निगम पानी टंकी विवाद में अब विकास की एंट्री

by SUNIL NAMDEO

ठेठवार ने कहा – सामान्य सभा की मंजूरी के बगैर टाउन हॉल में बनने वाली टंकी का अनुबंध और भूमिपूजन है गलत

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)।  नगर निगम की सामान्य सभा में निर्णय न होने के बावजूद अनुबंध और भूमि पूजन करने को अनुचित करार देते हुए एमआईसी सदस्य विकास ठेठवार ने आपत्ति जताई है।

                               विकास ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि वार्ड क्रमांक 19 टाउन हाल क्षेत्र में 20 लाख लीटर ओव्हरहेड टैंक के निर्माण कार्य 15वें वित्त आयोग लागत राशि 194.18 लाख रूपये जिसमें प्रस्तुत दर 19 प्रतिशत अधिक मेयर इन काउंसिल के बैठक 20 सितंबर को प्रकरण प्रस्तुत हुआ था, जिसमें निर्णय चूंकि निर्माण लागत परिषद के अधिकारिता के अंतर्गत है इसलिये दर स्वीकृति हेतु परिषद की बैठक में निर्णय हेतु प्रेषित किया गया और परिषद की बैठक में निर्णय न होने के बावजूद संबंधित फर्म को अनुबंध हेतु 25 सितंबर और अब 4 अक्टूबर को उक्त कार्य का भूमिपूजन कार्यकम किया जाना नियम विपरित है।

         वहीं, विकास ठेठवार ने कहा आगे कहा कि परिषद में निर्णय के उपरांत ही उक्त कार्य की प्रक्रिया को आगे गति प्रदान करें, ताकि निगम की सामान्य सभा के निर्णय का परिपालन हो सके।

You may also like