कलेक्टर ने कहा – कुष्ठ और टीबी रोगों की पहचान के लिए चलाएं विशेष पखवाड़ा मुहिम
सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर डॉ
. संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ जिले के प्रगतिरत कार्यों और प्राप्त आवेदनों का समीक्षा समय सीमा की बैठक में
की। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. निराला को निर्देश दिए कि आगामी दिनों में विशेष पखवाड़ा अभियान की रूपरेखा बनाकर टीबी, सिकलसेल, कुष्ठ से प्रभावित इलाकों का सघनता से घर-घर जाकर सर्वें कराएं। इस सर्वे कार्य में डॉक्ट
र्स, नर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन सभी का सहयोग लें। इसके साथ बीमारी की संभावित क्षेत्रों जैसे महानदी किनारे बसे गांवों में भी सर्वे (स्क्रीनिंग) करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि इस सर्वे से प्राप्त मरीजों का संबंधित हॉस्पीटल में इलाज के लिए समुचित व्यवस्था किया जाए। अधिक से अधिक मरीजों का चिन्हांकर कर उनको स्वास्थ्य का लाभ दें। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वे आयुष्मान शिविर सह आधार अपडेट का शिविर चलाएं और शत
–प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने विद्युत अधिकारी प्रफुल्ल चंद्र महानंदा को निर्देश दिए कि बिजली कटौती से संबंधित कोई रूकावट है तो उसका आवश्यक सुधार करें। साथ ही स्मार्ट मीटर जिन विभागों ने नहीं लगाया है, उन विभागों में स्मार्ट मीटर कार्य शीघ्रता से लगवाएं। भूअर्जन के प्रकरण में अब तक संतोषजनक कार्य नहीं होने पर कार्यपालन अभियंता पीएल पैकरा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को भी लगातार समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित रहने और विभागीय कार्यों में संतोषजनक कार्य नहीं करने पर नोटिस जारी कर
ने के निर्देश दिए। ए
क माह से अधिक समय तक बिना अनुमति शासकीय सेवक की अनुपस्थित पर उनके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही नहीं करने वाले प्राचार्य के साथ साथ बीईओ को भी नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने श्रम कार्यालय सहित सभी कार्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र और राशन दुकान सहित अन्य संस्थाओं को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालय के बंद होने, शिविर होने या कोई अन्य ड्यूटी में प्रस्थान करने के पूर्व अपने कार्यालय के दरवाजा या सूचना पटल में कार्यालय, संस्था या राशन दुकान बंद होने के कारण को दर्शाएं।
कलेक्टर ने सभी सीईओ और अन्य अधिकारियों को कहा कि किसी भी प्र्रकार का निर्माण की मांग किया जाता है तो उसके पात्रता की सभी बिन्दुओं को दस्तावेज पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। यदि मांग के अनुरूप बजट या स्वीकृति विभाग से प्राप्त नहीं हुई है तो आवेदक को इसकी सूचना दिया जाए कि, इन कारणों से यह कार्य अब तक नहीं हो पाया है या नहीं किया जा सकता है। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत निःशुल्क स्कूल गणवेश और पुस्तक वितरण, जाति प्रमाण पत्र की स्थिति की जानकारी लेकर अधिकारियों को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में धान उठाव, राशनकार्ड केवायसी, पीएम, जल जीवन मिशन आदि के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और संदिग्ध राशन कार्ड की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
किसान एग्रीस्टेक एप्प में फार्मर रजिस्ट्रेशन कराना आरंभ करें – कन्नौजे
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसानों ने खरीफ फसल की धान बुआई कार्य प्रारंभ कर दिया है। ऐसे में उनके खेतों का सर्वे कार्य प्रारंभ करें। साथ ही किसानों को एग्रीस्टेक में किसान पंजीयन करने के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और पटवारी किसानों को प्रेरित कर पंजीयन कराएं और उन्हें समझाएं कि एग्रीस्टेक में पंजीयन करने पर ही किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ होगा। धान खरीदी भी पंजीयन के बाद होगा। उल्लेखनीय है कि एग्रीस्टेक भारत सरकार द्वारा विकसित भारतीय कृषि क्षेत्र के लिए एक डिजिटल रिकार्ड है। इसका उद्देश्य किसानों के लिए एक संपूर्ण डेटाबेस तैयार करना है जिसमें उनकी पहचान, भूमि रिकॉर्ड, आय, ऋण, फसल की जानकारी और बीमा इतिहास की जानकारी शामिल है। किसान कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

