Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ में विकास की गंगा बहाने के लिए नहीं रहेगी कोई कोर कसर : ओपी चौधरी

रायगढ़ में विकास की गंगा बहाने के लिए नहीं रहेगी कोई कोर कसर : ओपी चौधरी

by SUNIL NAMDEO

जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का हुआ प्रथम सम्मेलन समारोह

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन व शपथ ग्रहण समारोह वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी के मुख्य आतिथ्य में नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में संपन्न हुआ। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि लोगों ने इतने व्यापक स्तर पर जो विश्वास आप सब पर जताया है, उस पर एक टीम की तरह कार्य करते हुए खरा उतरने के लिए काम करना है। जिले में सकारात्मक बदलाव और विकास कार्यों नई रफ्तार देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

                               उन्होंने कहा कि पिछले सवा सालों में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनहित के कार्यों को गति प्रदान की है। इस दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के किसानों को 1 लाख करोड़ रुपए खातों में अंतरित किए गए हैं। बीते दिनों किसानों को इस वर्ष के धान खरीदी के अंतर की राशि के 12 हजार करोड़ रूपये एकमुश्त दिए गए। इतनी बड़ी रकम किसानों को एक साथ पहली दफा दी गई है। जिसका असर रहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है। दोपहिया और ट्रैक्टर के बिकवाली में तेजी बनी रही। 70 लाख माताओं बहनों को प्रतिमाह 1 हजार की राशि महतारी वंदन योजना के माध्यम से दे रहे हैं। आवास निर्माण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए सरकार गठन के पश्चात पहली कैबिनेट में 18 लाख आवास निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान किया गया। पिछले सवा साल में आवास निर्माण के काम काफी तेजी से हो रहे हैं। राशि जारी होने के साथ आवासों के निर्माण में प्रगति आई है। कई हितग्राहियों के आवास अब बनकर तैयार भी हो चुके हैं। राम लला दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को अयोध्याधाम और बनारस के दर्शन करवा रहे हैं। हाल ही में संपन्न कुंभ में प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में 4 एकड़ में छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार किया था। जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के कुंभ यात्रियों को मिला।
           रायगढ़ के लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को वित्तमंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में रायगढ़ जिले में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करना है। यह जिले के नागरिकों का भरोसा है जिसके कारण यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप सभी को मिली है, इस भरोसे पर खरा उतरने के लिए काम करना है। इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि रायगढ़ जिले के विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है जिसे पूरा करने के लिए वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के मार्गदर्शन में लगातार सभी मिलकर कार्य करेंगे। जिला पंचायत रायगढ़ के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष दीपक सिदार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिला पंचायत की नव निर्वाचित टीम अपने रायगढ़ के विकास के अपने दायित्व को पूरा करने हर संभव प्रयास करेगी।
                                  इस अवसर पर नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू, अरूणधर दीवान, उमेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सत्यानंद राठिया, गुरूपाल सिंघ भल्ला, विवेक रंजन रंजन सिन्हा, गोपाल शर्मा, मनहरण राठौर, सतीश बेहरा, नगर पालिका अध्यक्ष खरसिया कमल गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सारंगढ़ अजय नायक, श्री श्रीकांत सोमावार, महेश साहू, सुभाष पाण्डेय, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अपर कलेक्टर रवि राही सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, नगर निगम के पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रायगढ़ में विकास की लिख रहे नयी इबारत
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि रायगढ़ में विकास कार्यों को नई पहचान देने के लिए कार्य कर रहे हैं। यहां 35 करोड़ की लागत से नालंदा परिसर का निर्माण शुरू हो चुका है। इतवारी बाजार के साथ ऑक्सीजोन और पटेल पाली में आदर्श मंडी के निर्माण कार्य भी चल रहे हैं। शहर की सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। रायगढ़ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण केलो परियोजना के नहरों का काम जल्द पूरा करने के लिए बजट से 100 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही 291 करोड़ रुपए की अतिरिक्त प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। सपनई डैम का काम आगे बढ़ रहा है। घरघोड़ा से रायगढ़ तक सड़क निर्माण प्राथमिकता से पूरा करवाया गया। कसडोल से रायगढ़ को आने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। रायगढ़ में फिजियोथेरेपी कॉलेज, पुसौर में नर्सिंग कॉलेज व पंजीयन कॉलेज खुलेगा। रायगढ़ में कला एवं संगीत महाविद्यालय और हार्टिकल्चर कॉलेज खुलेगा। प्रयास विद्यालय का संचालन रायगढ़ में हो रहा है।
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ प्रथम सम्मेलन
नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में आयोजित प्रथम सम्मिलन समारोह में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल व उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार सहित सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो, गोपाल अग्रवाल, श्रीमती मुस्कान चौहान, श्रीमती लक्ष्मी जीवन पटेल, ब्रजेश गुप्ता, श्रीमती भाग्यवती डोलनारायण नायक, बलदेव कुर्रे, श्रीमती सतबाई छोटे लाल पटैल, मुरलीधर राठिया, रमेश बेहरा, बंशीधर चौधरी, श्रीमती शांता भगत, श्रीमती रजनी राठिया, श्रीमती पूर्णिमा लाला सिंह बैगा, श्रीमती चन्द्रशेनी दुष्यंत राठिया, पुनेश्वर प्रसाद राठिया ने पंचायती राज अधिनियमों के तहत पदीय दायित्वों के निर्वहन की शपथ ली।

You may also like