जिला प्रशासन द्वारा लोकगायक नितिन दुबे के प्रोग्राम को अचानक रद्द करने से भड़की कांग्रेस
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। चक्रधर समारोह शुरू होते ही विवाद भी शुरू हो गया है, जहां बार-बार उन्हीं कलाकारों को बुलाने और लाखों रुपए भुगतान किए जाने को लेकर आम जनता में चर्चा है, वहीं छत्तीसगढ़ के बड़े कलाकार माने जाने वाले छत्तीसगढ़िया लोगो की पसंद नितिन दुबे का कार्यक्रम चक्रधर समारोह में था। उनकी फोटो भी सब जगह लग चुकी थी। ऐसे में नितिन दुबे का अपने फेसबुक पेज से ये बात कहना कि अचानक जिला प्रशासन का फोन आता है और बजट को लेकर उनका कार्यक्रम कैंसिल किया जाता है, ये बेहद निंदनीय है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राकेश पाण्डेय और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नितिन दुबे जैसे बड़े छत्तीसगढ़ी कलाकार का फोटो लगवाकर बजट के नाम पर कार्यक्रम कैंसिल करना उचित नहीं है। लाखों रुपए देकर बॉलीवुड के कलाकार को बुलाया जाता है और छत्तीसगढ़ के कलाकारों को बजट के नाम पर बाहर का रास्ता दिखाना इस जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार के छत्तीसगढ़ी विरोधी होने का प्रमाण है। रायगढ़ के कई बड़े स्थानीय कलाकारों को भी इस कार्यक्रम से किनारे लगाया गया है जो सालों से इस आयोजन के सदस्य रहते थे। युवा नेताओं ने कहा है कि हम छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों का अपमान नहीं सहेंगे और इस बात को लेकर कड़ा विरोध होगा।