Home रायगढ़ न्यूज नवदुर्गा फ्यूल्स ने महिला कोटवार की शासकीय सेवा भूमि पर 21 बरस से कर रखा था अवैध कब्जा

नवदुर्गा फ्यूल्स ने महिला कोटवार की शासकीय सेवा भूमि पर 21 बरस से कर रखा था अवैध कब्जा

by SUNIL NAMDEO

स्वास्तिक मजदूर सेवा समिति की पहल से कोटवार को 15 रोज में वापस मिलेगी जमीन

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत सरायपाली में कोटवार सुलोचनी चौहान की शासकीय सेवा भूमि पर सरायपाली में स्थित नवदुर्गा फ्यूल्स फैक्ट्री के द्वारा पिछले 20 वर्षों से घेरा लगाकर अवैध रूप से कब्जा करते हुए उसे परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है।  वहीं उसके बच्चों का दाना-पानी तक कंपनी छीन रही है। ऐसे में स्वस्तिक मजदूर सेवा समिति के प्रयास से तहसीलदार ने कंपनी को 15 रोज में कोटवार को उसकी जमीन वापसी का फरमान जारी किया है।

दरअसल, कोटवार सुलोचनी चौहान अपने बच्चों को पालन पोषण के लिए अपनी सेवा भूमि को पाने एसडीएम, तहसीलदार कलेक्टर एवं थाने में कई बार शिकायत कर थक चुकी थी। ऐसे बुरे हालात में सुलोचनी चौहान को स्वास्तिक मजदूर सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय चकोले, प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा साहू एवं रायगढ़ जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह का सपोर्ट मिला।

                       यही नहीं, मजदूर सेवा समिति ने नवदुर्गा फ्यूल्स फैक्ट्री के प्रबंधक से चर्चा के अलावे कंपनी गेट के सामने कई मर्तबे धरना प्रदर्शन कर कंपनी प्रबंधन को कोटवार की जमीन वापस करने लिखित पत्र जारी किया। साथ ही शासन-प्रशासन को भी कोटवार की जमीन वापसी हेतु आवेदन दिया गया, तब कहीं जाकर तहसीलदार ने कंपनी को आदेशित किया कि 15 दिवस के अंदर कोटवार की जमीन को वापस किया जाए।

You may also like