रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी लारा रायगढ़ प्रोजेक्ट में अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन एनटीपीसी लारा के अग्निशमन केन्द्र पर मुख्य अतिथि एचओपी एनटीपीसी लारा अनिल कुमार की अध्यक्षता में 20 अप्रैल को सम्पन्न हुआ।
। सहायक कमाण्डेट/अग्नि देवेन्द्र नाथ सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान केऔसुब के अग्नि शाखा के बल सदस्यों ने फायर डेमोस्ट्रेशन का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का संचालन निरी/अग्नि नरेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (ओ एण्ड एम), महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) रविशंकर, एनटीपीसी लारा प्रोजेक्ट के अन्य अधिकारी और कर्मचारी एवं केऔसुब केे उप कमाण्डेन्ट श्री महाबीर सिहं, सभी अधिकारी तथा बल सदस्य उपस्थित थे। फायर डेमोस्ट्रेशन को उपस्थित लोगों ने सराहा।
अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान एनटीपीसी लारा में पदस्थ अग्निशमन कर्मियों द्वारा एनटीपीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों, स्कूल के बच्चों तथा आसपास के क्षेत्रों में जाकर अग्नि रोकथाम तथा अग्नि एवं सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षित करते हुए लोगो को आग की रोकथाम के प्रति जागरूक किया। अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसको मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में निरी/अग्नि नरेन्द्र सिंह, सउनि/अग्नि एनजे बड़े तथा समस्त अग्निशमन कमियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।