रायगढ़ की पुरानी बस्ती में पंडित महेश तिवारी बहा रहे भक्ति रस की सलिला
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की पुरानी बस्ती में इनदिनों भक्ति रस की सलिला बह रही है। बिलासपुर के नगोई से पधारे पंडित महेश तिवारी अपने ओजस्वी वाणी से श्रद्धालुओं को भक्ति का मार्ग दिखाते हुए आस्थावान बना रहे हैं। रायगढ़ के सबसे प्राचीन रामगुड़ी मंदिर के प्रांगण में चल रहे भागवत कथा में कृष्ण जन्म उत्सव पर खुशियां ऐसी बिखरी की नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे में लोग झूम उठे।

व्यासपीठ पर विराजे पंडित महेश तिवारी ने कहा कि राम हैं, कृष्ण हैं तो विश्राम है। गणेश जी के मुकुट में भी मोर पंख लगता है, क्योंकि वे भी नारायण के अवतार हैं। महादेव के दोनों पुत्र गणेश और कार्तिकेय भी विष्णु के अवतार हैं। चूंकि, गणेश जी अति सुंदर थे इसलिए तुलसी मैया ने उनसे विवाह करने के लिए काफी तपस्या की, लेकिन विघ्नविनाशक ने रिद्धि और सिद्धि से ब्याह रचा लिया। ऐसे में वृंदा यानी तुलसी को गणेश जी ने कहा कि जब वे कृष्ण के रूप में जन्म लेंगे तो वे उनकी पटरानी बनेंगी और यही हुआ भी। भगवान कृष्ण तो भक्तों के प्रेमरूपी भाव से प्रसन्न होते हैं। व्यास महाराज ने आगे कहा कि भागवत में जातपात का कोई स्थान नहीं है। यहां सभी एक समान हैं।

दोपहर 3 बजे से देर शाम तक प्रभु का गुणगान कर श्रद्धालुओं को ज्ञान की गंगा में डुबकी लगवाने वाले पंडित महेश तिवारी ने वामन चरित्र और कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया तो कथा पंडाल में बैठे लोग भाव विभोर हो गए। इस बीच छात्र समिति के सदस्य अजय श्रीवास्तव जब वासुदेव की वेशभूषा धारण कर टोकरी में श्रीकृष्ण को उठाकर पंडाल से होते हुए व्यासपीठ में कथावाचक के पास पहुंचे तो कान्हा की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर दिखे। फिर क्या, कृष्ण भक्ति में भवसागर पार करने की मंशा से ओतप्रोत श्रद्धालुगण “नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की” का गीत गाते हुए ऐसे झूमे कि रामगुड़ी का माहौल कृष्णमय हो गया।

महापौर – पार्षदों ने लिया आशीर्वाद
छात्र समिति रामगुड़ी पारा द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिवस अतिथि के रूप में महापौर जीवर्धन चौहान, संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनुपम पाल, एमआईसी सदस्य अशोक यादव, मुक्तिनाथ प्रसाद और पत्रकार नंदकुमार पटेल ने व्यासपीठ में शीश नवाते हुए पं. महेश तिवारी से आशीर्वाद लिया।