Home रायगढ़ न्यूज नपा अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा का कार्यकाल हुआ समाप्त, जताया आभार

नपा अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा का कार्यकाल हुआ समाप्त, जताया आभार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

भविष्य में भी जनसेवा जारी रखने का लिया संकल्प

खरसिया/रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। खरसिया नगर पालिका परिषद् का गठन 5 जनवरी 2020 को विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में किया गया था। इस परिषद् की अध्यक्ष के रूप में राधा सुनील शर्मा ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया। 5 जनवरी 2025 को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने नगर के नागरिकों, पार्षदों और नगर पालिका परिवार का आभार व्यक्त किया।

            राधा सुनील शर्मा ने कहा, “विधायक उमेश पटेल के कुशल नेतृत्व में हमने खरसिया नगर पालिका के माध्यम से आमजन की समस्याओं के समाधान का हरसंभव प्रयास किया। हमारे प्रयासों का उद्देश्य शहर को बेहतर सुविधाएं देना और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना था। मैं सभी नागरिकों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने हमें इस कार्य में समर्थन और सहयोग दिया। भविष्य में भी विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में यह जनसेवा निरंतर जारी रहेगी।”

        राधा सुनील शर्मा के इस आभार वक्तव्य ने शहर के नागरिकों और सहयोगियों के प्रति उनके समर्पण को दर्शाया और भविष्य में भी जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

You may also like