Home छत्तीसगढ़ सेना में सेवा देकर मुकेश साहू की हुई घर वापसी, लोगों ने की स्नेह रस की वर्षा

सेना में सेवा देकर मुकेश साहू की हुई घर वापसी, लोगों ने की स्नेह रस की वर्षा

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के गांव बिलासपुर टाटा के ग्रामवासियों ने सेना में सेवा देकर लौटे मुकेश साहू को उनके सेना की सेवा कार्य पूर्ण कर घर वापसी पर भव्य स्वागत किया।

     ग्रामवासी, इष्ट मित्र एवं परिवार वाले सभी बाजे-गाजे के साथ सरसीवां बस स्टैंड पहुंचे। वहां मुकेश साहू का रंग-गुलाल, फूल माला, जोरदार आतिशबाजी से भव्य स्वागत करते हुए शाल-श्रीफल से सम्मान भी किया गया। तत्पश्चात् सरसीवां से ग्राम बिलासपुर -टाटा तक रैली निकाली गई। जगह-जगह ग्राम वासियों द्वारा उनका स्वागत-सत्कार किया गया। अंत में उनके निवास स्थान पर स्वागत सभा का आयोजन किया गया।

                                सेना में 20 साल सेवा दे चुके मुकेश साहू सरल स्वभाव के व्यक्ति होने के कारण हर छोटे बड़े लोगों से मित्रता है। इन्होंने सन 2005 से 2025 तक के सफर में ग्वालियर, कारगिल, जयपुर, असम, नागपुर और चंडीगढ़ में सेवाएं दी। समारोह में मुकेश ने  ग्रामवासियों एवं अन्य सदस्यों को उनको दिए सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

You may also like