Home रायगढ़ न्यूज मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा रायगढ़ में 23 फरवरी को

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा रायगढ़ में 23 फरवरी को

by SUNIL NAMDEO

जेसीआई रायगढ़ सिटी की एक और अभिनव पहल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा आगामी दिनांक 23 फ़रवरी को दोपहर 3 बजे से यह कार्यक्रम जिंदल ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है।

                       रायगढ़ के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच, डॉ. विवेक बिंद्रा जल्द ही आपके शहर में आ रहे हैं। डॉ. बिंद्रा लोगों को बिजनेस, जीवन और सफलता के बारे में अपनी अमूल्य जानकारियां देंगे।उनकी प्रेरक कहानियों और विचारों से आप अपनी जिंदगी में नई ऊर्जा पाएंगे। इस इवेंट में आप कई सफल लोगों से मिलेंगे और अपने नेटवर्क को बढ़ा सकेंगे।

                                                 डॉ. बिंद्रा के सेशन आपके व्यक्तिगत विकास में भी मदद करेंगे। विवेक बिंद्रा एक प्रसिद्ध बिजनेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, पहली बार रायगढ़ शहर में आ रहे हैं और जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष JFS आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस सेमिनार में भाग लेने के लिए संस्था के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी सक्षम सिंघल (8752888889), 9907351232,7828717363 से संपर्क करें। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने दी।

You may also like