Home रायगढ़ न्यूज पुरानी बस्ती में लगा चलित थाना : पुलिस ने सायबर ठगी से बचाव के दिए टिप्स

पुरानी बस्ती में लगा चलित थाना : पुलिस ने सायबर ठगी से बचाव के दिए टिप्स

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की पुरानी बस्ती स्थित वार्ड नंबार 20 के देवांगन धर्मशाला में रविवार की संध्या चलित थाना लगाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक और टीआई कोतवाली ने साईबर ठगी के बारे में जानकारी देते हुए सावधान रहने की अपील की।

सादगी, लेकिन गरिमामय वातावरण में पब्लिक और पुलिस के बीच वार्ड की समस्याओं के संबंध में सार्थक चर्चा हुई। वार्ड में असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने, मेरीन ड्राइव में पुलिस गश्ती और चौकी खोलने की मांग वार्डवासियों ने की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिथि पार्षद शरद सराफ के साथ नवाब खान और पूर्व पार्षद सुनील थवाईत, महिला आयोग की सदस्य राजश्री अग्रवाल, भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष मीनाक्षी मेहर, वार्ड के वरिष्ठजन सर्वश्री बलराम पण्डा, बाबूलाल साहू, बाबा इजारदार, सुरेन्द्र सिंह, रवि देवांगन, चन्द्रशेखर देवांगन, श्रीमती पद्मा साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व युवाओं की उपस्थिति थी। कार्यक्रम के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने वार्ड का पैदल निरीक्षण कर कानून व्यवस्था बाबत आवश्यक निर्देश भी दिए।

You may also like