रायगढ़ (सृजन न्यूज)। महाकुल यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेशस्तरीय महासभा गत 13 अप्रैल को वृंदावन परिसर लुड़ेग में पद्मश्री जागेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुआ। इन्ही की मुख्य आतिथ्य में महाकुल समाज छत्तीसगढ़ एक मंच में निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव, उपाध्यक्ष हरीश खुटिया, गोविंद यादव, सचिव प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष चूड़ामणि यादव व नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ दिलाकर पदभार ग्रहण कराया गया।
कहा जाता है जागेश्वर यादव बड़े नेक दिल के हैं तभी तो इन्होंने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा पिछड़ी जनजाति कहे जाने वाले बिरहोर समुदाय को मुख्य धारा में जोड़कर उनकी जीवन यापन, जीविकोपार्जन में सहायता किया। महाकुल यादव युवा मंच छत्तीसगढ़ के सदस्य सुनील यादव, छात्र एकता धरमजयगढ़ के अध्यक्ष अंकित यादव, कृष्णा यादव के द्वारा पद्मश्री जागेश्वर यादव से आशीर्वाद प्राप्त कर समाज के उत्थान के लिए चर्चा की गई। पद्मश्री जागेश्वर यादव ने समाज के कल्याण और समाज में समरसता स्थापित करने का संदेश देते हुए कहा कि हमेशा समाज के उत्थान में सहयोग करेंगे।