रायगढ़ में 13 और 14 दिसंबर को होगा वृहद किसान सम्मेलन

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। किसान समृद्धि संगठन छत्तीसगढ़ के संयोजक घनश्याम प्रधान (तुरंगा ) के नेतृत्व में किसानों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से ग्राम तेतला एवं ग्राम औरदा में किसानों की बैठक रखी गई।

इसमें पुआल मशरूम, ढींगरी मशरूम, उन्नत किस्म के धान केला, पपीता, गोभी, लौकी, टमाटर, मूंगफली के आधुनिक तकनीकी से फसल उत्पादन के बारे में जानकारी देते हुए उत्पादन के लिए प्रेरित किया गया। किसानों की प्रतिक्रिया उत्साहवर्धन रही। वहीं, 2 दिवसीय यानी 13 और 14 दिसंबर को सभी किसानों ने रायगढ़ में एक वृहद किसान सम्मेलन आयोजित करने में अपनी सहमति दी।

इसी क्रम में किसान समृद्धि संगठन छत्तीसगढ़ में संयोजक घनश्याम प्रधान (तुरंगा) सह संयोजक कमल भोई (बैदपाली) के नेतृत्व में अगली बैठक 23 नवंबर के दोपहर 1 बजे रामचंडी भवन झिलमिला सराईपाली (महासमुन्द ) में रखी गई है। इसमें छत्तीसगढ़, ओड़िशा के कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में किसान साथी जगदीश गुप्ता तेतला, लम्बोदर साव, मदन पटेल, घनश्याम प्रधान, प्रमोद चौधरी, कुंजराम प्रधान, पुरुषोत्तम डनसेना, उपेन्द्र भोय, दयानंद गुप्ता, बंशीधर भोय, किशोरी मोहन प्रधान, नेहरू लाल श्रीवास, सत्यवान चौधरी, अनादि गुप्ता, प्रहलाद साव, खगेश्वर, उदल साव, रामलाल श्रीवास, एवतराम, बाबूलाल श्रीवास, मिनकेतन धोबा ,चितरंजन साव की गरिमामय उपस्थिति रही।