Home रायगढ़ न्यूज डे-एनयूएलएम टीम को उम्दा कार्य के लिए महापौर और आयुक्त ने किया प्रोत्साहित

डे-एनयूएलएम टीम को उम्दा कार्य के लिए महापौर और आयुक्त ने किया प्रोत्साहित

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भारत सरकार की स्पार्क अवॉर्ड 2023-24 में नगर निगम रायगढ़ को प्रथम स्थान मिलने पर महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवं आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी द्वारा डे-एनयूएलएम टीम को सोमवार को बैठक लेकर बधाई दी गई। पूरे टीम के कार्यों की सराहना करते हुए प्रथम स्थान की श्रेणी को आगे भी बरकरार रखने की बात कही गई।

                           इस दौरान डे-एनयूएलएम टीम को आगे भी प्रतिबद्धता के साथ अच्छे कार्य करने के लिए मेयर श्रीमती काटजू एवं आयुक्त श्री चंद्रवंशी द्वारा प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अच्छा रैंक आने से आगे के लिए सभी को जिम्मेदारी बढ़ गई है। टीम को नवीन ऊर्जा के साथ आगे भी और बेहतर कार्य करते रहने और निगम को सफलता के उच्च पायदान पर स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

You may also like