Home रायगढ़ न्यूज गुंडिचा मौसी के घर 7 दिन रहने के बाद महाप्रभु लौटे श्री मंदिर

गुंडिचा मौसी के घर 7 दिन रहने के बाद महाप्रभु लौटे श्री मंदिर

by SUNIL NAMDEO

एनटीपीसी लारा में धार्मिक उत्साह के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की पवित्र बाहुडा यात्रा

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी लारा के मैत्री नगर में धार्मिक उत्साह के बाहुडा यात्रा आयोजित किया गया। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के अपने जन्मस्थान में नौ दिनों के प्रवास के बाद, “बहुदा यात्रा” में श्री मंदिर को लौट आए। तीनों देवता जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा देवी गुंडिचा मंदिर में 7 दिन प्रवास के बाद तीनों देवता सुसज्जित रथ में विराजमान होकर मंत्रोच्चारण के साथ श्री मंदिर की ओर प्रस्थान किए।

    धार्मिक परंपरा के अनुसार एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार द्वारा छेरा पहरा (रथ की सफाई) किया गया। अनुष्ठान पूरा होने के बाद श्री गुंडिचा मंदिर से श्री मंदिर तक रथ खींचने की शुरुआत की गई। बड़ी संख्या में कर्मचारी और ग्रामीण हर्षोल्लास और धार्मिक आस्थाओं के साथ रथ खींचने के लिए उमड़े। कल 6 जुलाई को तीनों देवताओं को स्वर्ण आभूषणों से सुसज्जित कर “सुना वेष” अनुष्ठान किया जाएगा। इसके अगले दिन भगवान रत्ना सिंहासन में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।

You may also like