34
सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। पक्षकार छत्तीसगढ़ शासन बनाम गोविंद सिदार वगैरह साकिन झनकपुर का प्रकरण, जो न्यायालय कलेक्टर जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में विचाराधीन है। इस प्रकरण की सुनवाई 7 अप्रैल 2025 को होगी।
इसमें शामिल होने के लिए माधो प्रसाद साहू पिता रामदयाल साहू निवासी जूटमिल पुलिस चौकी रायगढ़ को सूचना पत्र जारी किया है। निर्धारित तिथि को माधो प्रसाद साहू की उपस्थिति नहीं होने पर, उनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।