Home रायगढ़ न्यूज बाल अपचारियों को गुनाह से दूर रहने और पढ़ाई में दिलचस्पी जगाने लगा विधिक साक्षरता शिविर

बाल अपचारियों को गुनाह से दूर रहने और पढ़ाई में दिलचस्पी जगाने लगा विधिक साक्षरता शिविर

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला एवं सत्र न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के तहत बाल संप्रेक्षण गृह रायगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर 2024 का आयोजन किया गया। मौके पर बाल संप्रेक्षण गृह में निरूद्ध विधि उल्लंघनकारी बालकों को नि:शुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गई। साथ उन्हें शिक्षा की महत्ता तथा समाज में अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

     इसमें विधि उल्लंघनकारी बालकों से उनके प्रकरणों, उनके दिनचर्या एवं उनके खेलकूद के बारे में भी जानकारी ली गई। मौके पर बाल संप्रेक्षण गृह में दिये जाने वाले भोजन की जांच की गई। विधि उल्लंघनकारी बालकों से यह सुनिश्चित किया गया कि उनको प्रकरणों की पैरवी के लिये अधिवक्ता है या नहीं, यदि ना हो तो उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने के बारे में बताया गया।

         विधि उल्लंघनकारी बालकों को भविष्य में अपराधों से दूर रहने एवं अध्ययन में अपनी रुचि बनाने हेतु प्रेरित किया गया। विधिक साक्षरता शिविर 2024 रायगढ़ में विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) श्रीमती प्रतिभा वर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ श्रीमती अंकिता मुदलियार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कु. प्रीति उपस्थित रहे।

You may also like